Russia Ukraine War: अमेरिका से यूक्रेन को मिली बड़ी रियायत, उसके हथियारों से रूस को कहीं भी बना सकेगा निशाना
Russia Ukraine War रूस के साथ युद्ध को लेकर यूक्रेन को बड़ी रियायत मिल गई है। अमेरिका ने यूक्रेन को छूट दे दी है कि वह अमेरिका निर्मित हथियारों का उपयोग अब केवल खार्कीव में ही नहीं बल्कि कहीं पर भी कर सकता है। इससे यूक्रेनी सुरक्षाबल रूसी सेना को सीमा पर कहीं भी निशाना बना सकेंगे। पढ़िए रिपोर्ट. . .

एएनआई, वाशिंगटन। रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन को अमेरिका से बड़ी रियायत मिल गई है। अमेरिका ने यूक्रेन को छूट दे दी है कि वह अमेरिका निर्मित हथियारों का उपयोग अब केवल खार्कीव में ही नहीं, बल्कि कहीं पर भी कर सकता है।
इससे यूक्रेनी सुरक्षाबल रूसी सेना को सीमा पर कहीं भी निशाना बना सकेंगे। पोलिटिको की रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि यह रियायत नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। केवल खार्कीव से हथियारों के इस्तेमाल को हरी झंडी देने के कुछ सप्ताह बाद ही यह छूट दी गई है।
युक्रेन कर चुका है अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल
अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन ने अब तक कम से कम एक बार किया है। उसने रूसी हमले को रोकने के लिए बेलगोरोद में रूसी हथियारों को निशाना बनाया था। हाल ही में रूस ने उत्तरपूर्वी शहर सुमी की ओर बढ़ने का संकेत दिया था, यह भी सीमा के पास ही है। इसके बाद यूक्रेन व यूरीपीय नेताओं की मांग पर यह रियायत सामने आई है।
उधर, रॉयटर्स के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस परमाणु हथियारों की चिंता को लेकर अमेरिका से बातचीत को तैयार है, लेकिन इसमें यूक्रेन से जुड़े सभी मुद्दे शामिल होने चाहिए।
यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरियों को बनाया निशाना
यूक्रेन ने दावा किया कि उसने शुक्रवार को रूस के चार तेल रिफाइनरियों को ड्रोन से निशाना बनाया है। यूक्रेनी सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि उसने एफिप्स्की, इल्स्की, क्रास्नोडर और एस्ट्राखन तेल रिफाइनरियों पर हमला किया है।
इसके साथ ही ब्रयांस्क रीजन और रूसी कब्जे वाले क्रीमिया में रडार स्टेशन और इलेक्ट्रानिक इंटेलिजेंस सेंटर को भी निशाना बनाया है। वहीं, रूसी वायुसेना ने कहा कि उसने शुक्रवार को यूक्रेन के 70 ड्रोन को काला सागर व क्रीमिया प्रायद्वीप में मार गिराया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।